Thursday 10 September 2015

डेनमार्क ने जर्मनी के साथ रेल लिंक बंद किया, यूरोप में गहराया संकट

डेनमार्क के एक फैसले के बाद यूरोप में शरणार्थी संकट और गहरा गया है। डेनमार्क ने यूरोप में आने वाले शरणार्थियों को रोकने के लिए इसके साथ सभी रेल लिंक्‍स को सस्‍पेंड कर दिया है। इसके बाद सैंकड़ों शरणार्थियों की भीड़ सीमा पर इकट्ठा है।
डेनमार्क पुलिस ने दोनों देशों को जोड़ने वाले हाईवे को भी उस समय बंद कर दिया जब शरणार्थियों ने ट्रेन में सवार होने से रोके जाने पर पैदल ही चलना शुरू कर दिया। शरणार्थी स्वीडन जाना चाहते हैं। डेनमार्क के रेलवे ऑपरेटर डीएसबी का कहना है कि जर्मनी से आने और जाने वाली ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है।
इससे पहले डेनमार्क में पुलिस ने रोडबे नामक स्थान पर दो ट्रेनों में सवार शरणार्थियों को रोका। पुलिस के अनुसार शरणार्थियों ने ट्रेनों से उतरने से इनकार कर दिया क्योंकि वह डेनमार्क में अपनी पंजीकरण नहीं कराना चाहते थे और स्वीडन जाना चाहते थे।
जब से स्वीडन ने सीरिया से आ रहे शरणार्थियों को स्वीकार कर दस्तावेज देने का वादा किया है तब से ही शरणाथियों की पहली पसंद स्वीडन बन गया है।